अमेरिका ने प्रेस की आजादी का किया बचाव

वाशिंगटन. व्हाइट हाउस ने मौजूदा प्रशासन के तहत प्रेस की आजादी का बचाव करते हुए कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का मानना है कि देश की सफलता के लिए प्रेस की आजादी महत्वपूर्ण है. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में अमेरिका ने यह सुनिश्चित करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 5:03 PM

वाशिंगटन. व्हाइट हाउस ने मौजूदा प्रशासन के तहत प्रेस की आजादी का बचाव करते हुए कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का मानना है कि देश की सफलता के लिए प्रेस की आजादी महत्वपूर्ण है. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में अमेरिका ने यह सुनिश्चित करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं. ओबामा प्रशासन ने राष्ट्रीय सुरक्षा की हिफाजत के लिए कानून लागू करने की जरूरत और प्रेस की आजादी के सम्मान के बीच संतुलन बनाने के लिए काम किया है. अर्नेस्ट के अनुसार, ओबामा का मानना है कि देश की सफलता के लिए प्रेस की आजादी बेहद महत्वपूर्ण है. कहा, ‘इसलिए अटार्नी जनरल (एरिक होल्डर) ने स्पष्ट कर दिया है कि वह नहीं मानते कि पत्रकारों पर महज इसलिए मामला चलाया जाना चाहिए या उन्हें जेल में डाल दिया जाना चाहिए कि वह अपना काम करते हैं.’ अर्नेस्ट उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे, जिसमें पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित एक पत्रकार ने कहा था कि ओबामा प्रशासन इस पीढ़ी में प्रेस आजादी का सबसे बड़ा शत्रु है.

Next Article

Exit mobile version