बजट में नहीं घटेगा रेल किराया
बरेली. रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने आगामी रेल बजट में किराया घटाये जाने की संभावना से इनकार करते हुए कहा है कि संसद में संशोधन विधेयक पारित करके रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को भी मुकदमा दर्ज करने का अधिकार दिया जायेगा. कहा कि रेलवे पुलिस में होनेवाली भर्तियों में 10 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए […]
बरेली. रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने आगामी रेल बजट में किराया घटाये जाने की संभावना से इनकार करते हुए कहा है कि संसद में संशोधन विधेयक पारित करके रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को भी मुकदमा दर्ज करने का अधिकार दिया जायेगा. कहा कि रेलवे पुलिस में होनेवाली भर्तियों में 10 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित किये जायेंगे. सिन्हा ने संवाददाताओं से बातचीत में आगामी बजट में रेल किराया घटाये जाने की संभावना संबंधी सवाल पर कहा कि किराये-भाड़े में कमी नहीं की जायेगी, क्योंकि यह पहले से ही कम है और सरकार यात्रियों को अनुदान भी दे रही है. उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय के पास जरुरतें ज्यादा और संसाधन कम हैं, इसलिये रेल बजट को संतुलन और जनहित की दृष्टि से तैयार कर पेश किया जायेगा.