ओके….अनुदान सहित ऋण के लिए साक्षात्कार संपन्न
साक्षात्कार में 83 आवेदक शामिल हुए19जीडब्ल्यूपीएच5-साक्षात्कार लेते पदाधिकारीगढ़वा. पीएमइजीपी योजना 2014-15 के तहत अनुदान सहित ऋण को लेकर गुरुवार को साक्षात्कार का आयोजन किया गया.साक्षात्कार में कुल 83 आवेदकों ने हिस्सा लिया. समाहरणालय स्थित प्रशिक्षण केंद्र भवन में आयोजित साक्षात्कार में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने भी शिरकत की. साक्षात्कार के दौरान केभीआइबी के 37, डीआइसी […]
साक्षात्कार में 83 आवेदक शामिल हुए19जीडब्ल्यूपीएच5-साक्षात्कार लेते पदाधिकारीगढ़वा. पीएमइजीपी योजना 2014-15 के तहत अनुदान सहित ऋण को लेकर गुरुवार को साक्षात्कार का आयोजन किया गया.साक्षात्कार में कुल 83 आवेदकों ने हिस्सा लिया. समाहरणालय स्थित प्रशिक्षण केंद्र भवन में आयोजित साक्षात्कार में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने भी शिरकत की. साक्षात्कार के दौरान केभीआइबी के 37, डीआइसी के 22 तथा केबीआइसी के 24 आवेदक शामिल हुए. आवेदकों ने दालमोट निर्माण, टेंट हाउस, ब्यूटी पार्लर, फ्लावर मील, चांदी आभूषण निर्माण, स्टेप्लाइजर निर्माण, आटा चक्की व तेल मील व गेट ग्रिल, मिनरल वाटर, बॉक्स आलमीरा निर्माण, कालीन निर्माण आदि में रुचि जतायी थी. इस अवसर पर बताया गया कि साक्षात्कार में सफल प्रतिभागियों को प्रोजेक्ट के हिसाब से 25 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराये जायेंगे. इसमें ग्रामीण क्षेत्र में लगनेवाले उद्योगों को 35 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए 25 प्रतिशत तक का ऋण उपलब्ध कराया जायेगा. साक्षात्कार में केवीआइबी के प्रबंधक रमेश टंडन, डीआइसी के प्रदीप अंबष्ट, केवीआइसी के ललन चौधरी के साथ एलडीएम रंजीत सिंह, ग्रामीण बैंक के जिला समन्वयक अमरेंद्र सिन्हा, पीएमआरडीएफ संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.