भारतीय मूल के अमेरिकी लड़ेंगे कांंग्रेस का चुनाव

वाशिंगटन. भारतीय मूल के अमेरिकी होटल व्यवसायी रवि पटेल ने आयोवा से कांग्रेस की दौड़ में शामिल होने की घोषणा की है. पटेल चुनावी दौड़ में शामिल होनेवाले दूसरे डेमोेेक्रेट बन गये हैं. आयोवा के सेडार रैपिड्स निवासी पटेल ने वर्ष 2016 में होनेवाले प्रतिनिधि सभा के चुनावों में राज्य के पहले कांग्रेशनल डिस्ट्रक्टि से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 6:03 PM

वाशिंगटन. भारतीय मूल के अमेरिकी होटल व्यवसायी रवि पटेल ने आयोवा से कांग्रेस की दौड़ में शामिल होने की घोषणा की है. पटेल चुनावी दौड़ में शामिल होनेवाले दूसरे डेमोेेक्रेट बन गये हैं. आयोवा के सेडार रैपिड्स निवासी पटेल ने वर्ष 2016 में होनेवाले प्रतिनिधि सभा के चुनावों में राज्य के पहले कांग्रेशनल डिस्ट्रक्टि से उतरने के अपने फैसले की घोषणा करते हुए कहा, मैं कोई नेता नहीं हूं. मैं विकास समर्थक प्रगतिवादी हूं. यह सीट फिलहाल रिपब्लिकन रोड ब्लम के पास है. यदि 29 वर्षीय पटेल निर्वाचित हो जाते हैं, तो वह प्रतिनिधि सभा के लिए निर्वाचित होनेवाले चौथे भारतीय-अमेरिकी होंगे. वर्तमान कांग्रेस में एमी बेरा एकमात्र भारतीय-अमेरिकी हैं. वर्ष 2014 के चुनावों में वह अपने दूसरे कार्यकाल के लिए चुने गये थे. प्रतिनिधि सभा के लिए निर्वाचित हो चुके दो अन्य भारतीय अमेरिकियों के नाम दिवंगत दलीप सिंह सौंद (कैलिफोर्निया के सेंट्रल वैली के डेमोक्रेट) और सदन के पूर्व सदस्य एवं लुइसियाना के गवर्नर बॉबी जिंदल (रिपब्लिकन) हैं.

Next Article

Exit mobile version