17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जापान-चीन बहाल करेंगे सुरक्षा वार्ता

तोक्यो. जापान और चीन क्षेत्रीय विवादों के कारण मौजूद तनाव के चलते चार साल से अटकी सुरक्षा वार्ताओं को दोबारा शुरू करने की योजना बना रहे हैं. क्योदो न्यूज ने अनाम राजनयिक सूत्रों के हवाले से बताया कि इस उद्देश्य से की जानेवाली बैठक का मुख्य केंद्र समुद्री मुद्दों पर रहने की संभावना है. खबर […]

तोक्यो. जापान और चीन क्षेत्रीय विवादों के कारण मौजूद तनाव के चलते चार साल से अटकी सुरक्षा वार्ताओं को दोबारा शुरू करने की योजना बना रहे हैं. क्योदो न्यूज ने अनाम राजनयिक सूत्रों के हवाले से बताया कि इस उद्देश्य से की जानेवाली बैठक का मुख्य केंद्र समुद्री मुद्दों पर रहने की संभावना है. खबर में कहा गया कि इन वार्ताओं में जापान के उप विदेश मंत्री शिंनसुके सुगियामा सहित दोनों देशों के विदेश और रक्षा मंत्रालयों के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे. तोक्यो और बीजिंग के बीच पूर्वी चीन सागर के निर्जन द्वीपसमूहों की संप्रभुता को लेकर विवाद है. जापान इसे सेंकाकुस कहता है, लेकिन चीन इस पर दावा करते हुए इसे दियाओयुस कहता है. दोनों देशों के रिश्तों में वर्ष 2012 से तब तल्खी आ गयी थी, जब जापानी सरकार ने कुछ द्वीपों का राष्ट्रीयकरण कर दिया था. बीजिंग ने उसके बाद से तोक्यो के साथ अधिकतर उच्च स्तरीय वार्ताओ से इंकार कर दिया था, जिनमें समुद्री संकट प्रबंधन तंत्र की स्थापना भी शामिल थी. हालांकि, दोनों पक्षों के रिश्तों में कायम अवरोध में उस समय कुछ कमी आयी थी, जब नवंबर में जापानी प्रधानमंत्री शिंजो एबे और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग मंच से इतर एक-दूसरे से हाथ मिलाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें