गुरुनानक स्कूल के 10वीं बच्चों की विदाई दी गयी
लाइफ रिपोर्टर @ रांचीगुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल के सभागार में आशीर्वाद कार्यक्रम के आयोजन के साथ 10वीं के बच्चों को विदाई दी गयी. प्राचार्य डॉ मनोहर लाल ने कहा कि परिश्रम की सफलता की कुंजी होती है. इससे बचना नहीं चाहिए. बच्चे निष्ठा और नैतिकता के साथ जीवन मार्ग पर बढ़ते चलें और लगन के […]
लाइफ रिपोर्टर @ रांचीगुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल के सभागार में आशीर्वाद कार्यक्रम के आयोजन के साथ 10वीं के बच्चों को विदाई दी गयी. प्राचार्य डॉ मनोहर लाल ने कहा कि परिश्रम की सफलता की कुंजी होती है. इससे बचना नहीं चाहिए. बच्चे निष्ठा और नैतिकता के साथ जीवन मार्ग पर बढ़ते चलें और लगन के साथ आगामी परीक्षा की तैयारी जुट जायें. इससे वे बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल के साथ-साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन करें. उप प्राचार्य कुलवंत कौर ने भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम में सेमेस्टिव वन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्राचार्य ने अपने हाथों स्मृति चिह्न भी भेंट की. कार्यक्रम में मंच का संचालन शिक्षिका ज्योति सिन्हा ने किया.