सड़क हादसे में पति-पत्नी घायल, चालक की पिटाई

रातू. रातू थाना क्षेत्र के मखमंदरो चौक के समीप शुक्रवार को स्कारपियो (जेएच 19ए-3505) के धक्के से मोटरसाइकिल (जेएच 01एएन-1369) सवार पति-पत्नी घायल हो गये. घायलों में जाड़ी निवासी बसीर अंसारी व उनकी पत्नी अजबुल खातून शामिल हैं. इन्हें मादी हॉस्पिटल में भरती कराया गया है. बताया जा रहा है कि लातेहार निवासी चिश्ती (चालक) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 7:03 PM

रातू. रातू थाना क्षेत्र के मखमंदरो चौक के समीप शुक्रवार को स्कारपियो (जेएच 19ए-3505) के धक्के से मोटरसाइकिल (जेएच 01एएन-1369) सवार पति-पत्नी घायल हो गये. घायलों में जाड़ी निवासी बसीर अंसारी व उनकी पत्नी अजबुल खातून शामिल हैं. इन्हें मादी हॉस्पिटल में भरती कराया गया है. बताया जा रहा है कि लातेहार निवासी चिश्ती (चालक) स्कारपियो से रांची जा रहा था. मखमंदरो चौक के समीप मोटरसाइकिल सवार रोड क्रॉस कर रहे थे. इसी क्रम में स्कारपियो से धक्का लगा, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दोनों लोग गिर पड़े. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. उन्होंने स्कारपियो चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी. चालक किसी तरह भाग कर एक घर में घुस गया, जिसे बाद में रातू पुलिस के हवाले कर दिया गया. रातू पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version