ग्राम वन अधिकार समिति का पुनर्गठन….ओके
फोटो :-खलारी. झारखंड वन अधिकार मंच तथा स्वयंसेवी संस्था उज्ज्वल भारती के संयुक्त तत्वावधान में खलारी पंचायत सचिवालय में अनिल उरांव की अध्यक्षता में ग्रामसभा हुई. मौके पर ग्रामसभा में इज्जत से जीने का अधिकार अभियान के झारखंड संयोजक जुनास लकड़ा ने ग्रामसभा की शक्तियों व वन अधिकार कानून के संबंध में विस्तार से जानकारी […]
फोटो :-खलारी. झारखंड वन अधिकार मंच तथा स्वयंसेवी संस्था उज्ज्वल भारती के संयुक्त तत्वावधान में खलारी पंचायत सचिवालय में अनिल उरांव की अध्यक्षता में ग्रामसभा हुई. मौके पर ग्रामसभा में इज्जत से जीने का अधिकार अभियान के झारखंड संयोजक जुनास लकड़ा ने ग्रामसभा की शक्तियों व वन अधिकार कानून के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत 15 सदस्यीय ग्राम वन अधिकार समिति का पुनर्गठन किया गया, जिसमें लाला मुंडा को अध्यक्ष व किरण देवी को सचिव बनाया गया. बैठक में मुखिया तेजी किस्पोट्टा, करमा लोहरा, राजस्व कर्मचारी वेल्डन लकड़ा, जेरेमिना टोप्पो, तुलसी मुंडा, जसिंता कुजूर, गुलाम मोहम्मद, गोविंद साहू, निशा देवी आदि उपस्थित थे.