23 को उपवास रखेंगे बाबूलाल
रांची . झाविमो में तोड़-फोड़ और बागी विधायकों को मंत्री बनाये जाने के खिलाफ पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी 23 फरवरी को पार्टी कार्यकर्ताओं-नेताओं के साथ उपवास पर बैठेंगे. बिरसा चौक के समीप पार्टी नेता धरना पर बैठेंगे. विधायक प्रदीप यादव ने बताया कि पहले यह कार्यक्रम मंत्रिमंडल विस्तार के दिन तय किया गया था. लेकिन […]
रांची . झाविमो में तोड़-फोड़ और बागी विधायकों को मंत्री बनाये जाने के खिलाफ पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी 23 फरवरी को पार्टी कार्यकर्ताओं-नेताओं के साथ उपवास पर बैठेंगे. बिरसा चौक के समीप पार्टी नेता धरना पर बैठेंगे. विधायक प्रदीप यादव ने बताया कि पहले यह कार्यक्रम मंत्रिमंडल विस्तार के दिन तय किया गया था. लेकिन राज्य सरकार ने आनन-फानन में विस्तार किया. विस्तार की तिथि को लेकर संशय बनाया गया. लेकिन झाविमो आंदोलन से पीछे नहीं हटेगा. झारखंड में हुए हॉर्स ट्रेडिंग के खिलाफ हम सड़क से लेकर कोर्ट तक जायेंगे.