उबर ने निवेशकों से एक अरब डॉलर जुटाये

सैन फ्रांसिस्को, 19 फरवरी :एएफपी: टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली विवादास्पद कंपनी, उबर ने आज कहा कि उसने निवेशकों से और एक अरब डालर राशि जुटाई है.उबर ने सीरीज ई-वित्तपोषण प्रक्रिया के तहत कुल 2.8 अरब डालर जुटाए हैं.कंपनी ने एएफपी को भेजे ई-मेल में कहा ”उबर की सीरीज-ई में जिस तरह की भागीदारी दिखी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 7:03 PM

सैन फ्रांसिस्को, 19 फरवरी :एएफपी: टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली विवादास्पद कंपनी, उबर ने आज कहा कि उसने निवेशकों से और एक अरब डालर राशि जुटाई है.उबर ने सीरीज ई-वित्तपोषण प्रक्रिया के तहत कुल 2.8 अरब डालर जुटाए हैं.कंपनी ने एएफपी को भेजे ई-मेल में कहा ”उबर की सीरीज-ई में जिस तरह की भागीदारी दिखी उससे उबर की वृद्धि और इसी प्राथमिकता उबरपूल तथा अंतरराष्ट्रीय विस्तार में निवेशकों का भरोसा जाहिर होता है.” एएफपीकनक महावीर अर्थ5802191703 दि

Next Article

Exit mobile version