सांसद व विधायक को ज्ञापन सौंपा
बुढ़मू . प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने गुरुवार को सांसद रामटहल चौधरी, विधायक डॉ जीतू चरण राम व बिजली विभाग के जीएम ओपी अंबष्ठ व एसी अनिल कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा. इसमें भांट बोड़ेया से पतरातू, हेसलपीरी गांव तक लगे 11 हजार वोल्ट लाइन के चार खंभों को किनारे करने की मांग […]
बुढ़मू . प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने गुरुवार को सांसद रामटहल चौधरी, विधायक डॉ जीतू चरण राम व बिजली विभाग के जीएम ओपी अंबष्ठ व एसी अनिल कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा. इसमें भांट बोड़ेया से पतरातू, हेसलपीरी गांव तक लगे 11 हजार वोल्ट लाइन के चार खंभों को किनारे करने की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया है कि चार पोल के बीच लगे तार के बीच बगीचा है.