भाकपा माले ने दिया धरना

19 बरही 01 बरही प्रखंड पर धरना देते माले कार्यकर्ता.बरही. भाकपा माले ने रेल से संबंधित मांगों को लेकर बरही प्रखंड कार्यालय के समक्ष गुरुवार को धरना दिया़ साथ ही बरही प्रखंड बीडीओ को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया है़ ज्ञापन में हजारीबाग से रांची, पटना, कोलकाता व दिल्ली के लिए चार सुपर फास्ट ट्रेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 8:03 PM

19 बरही 01 बरही प्रखंड पर धरना देते माले कार्यकर्ता.बरही. भाकपा माले ने रेल से संबंधित मांगों को लेकर बरही प्रखंड कार्यालय के समक्ष गुरुवार को धरना दिया़ साथ ही बरही प्रखंड बीडीओ को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया है़ ज्ञापन में हजारीबाग से रांची, पटना, कोलकाता व दिल्ली के लिए चार सुपर फास्ट ट्रेन चलाने, कोडरमा-रांची रेल लाइन को शीघ्र पूरा करने, देवचंदा-खोडाआहर में रेलवे हॉल्ट का निर्माण, बरही रेलवे स्टेशन में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के नौकरियों में स्थानीय लोगों की बहाली, स्थानीय छात्रों को रियाती दर पर रेलवे पास, रेल निर्माण में अर्जित भूमि का लंबित मुआवजा का बाजार मूल्य पर भुगतान की मांग व जन विरोधी भूमि अधिग्रहण बिल को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग शामिल है़ धरना में माले नेता रंजीत कुमार, अनवर हुसैन, अनूप कुमार, हेमलाल रविदास, राजकिशोर सिंह, कुंदन कुमार, वीरेंद्र कुमार, सागर कुमार, खुर्शीद अनवर, प्रयाग साव, आनंद कुमार, आशीष कुमार, कृष्ण कुमार, राजेश यादव, संजय साव, पप्पू कुमार, पिंटू कुमार आदि शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version