हैंडलूम हाउस में 50 प्रतिशत तक की छूट
रांची. जीइएल चर्च कंप्लेक्स स्थित हैडलूम हाउस में वार्षिक सेल लगायी गयी है. इसमें 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. सीमित समय तक चलनेवाली इस योजना की जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक आइफरीदी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रायोजित इस प्रतिष्ठान में गरीब बुनकरों द्वारा तैयार वस्त्रों की बिक्री की जाती […]
रांची. जीइएल चर्च कंप्लेक्स स्थित हैडलूम हाउस में वार्षिक सेल लगायी गयी है. इसमें 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. सीमित समय तक चलनेवाली इस योजना की जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक आइफरीदी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रायोजित इस प्रतिष्ठान में गरीब बुनकरों द्वारा तैयार वस्त्रों की बिक्री की जाती है. यहां महिलाओं के लिए साडि़यों का विशाल संग्रह उपलब्ध कराया गया है. इसमें बनारसी, तसर, कांजीवरम, धर्मावरण, पोचमपल्ली, प्रिंटेज सिल्क साड़ी, मधुबनी पेंटिंग, बंगाल सिल्क में बालूचेरी, काथा स्टीच. सिल्क बोमकई, बनारसी रियस जरी साड़ी विशेष तौर पर है. साथ ही गृह सज्जा की सामग्री के साथ ही लखनऊ चिकन सूट पीस, टाइ, स्टाल, बेड कवर की रेंज भी रखी गयी है.