मंत्री बनने के लिए भाजपा नहीं गये थे : नवीन

रांची . हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा है कि राज्य में मजबूत सरकार के लिए भाजपा में शामिल हुआ हूं. राज्य को एक बार फिर अस्थिर करने की साजिश हो रही थी. राज्य को उस साजिश से बाहर किया है. मंत्री बनने के लिए भाजपा में नहीं गया था. हम भाजपा के सच्चे सिपाही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 9:03 PM

रांची . हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा है कि राज्य में मजबूत सरकार के लिए भाजपा में शामिल हुआ हूं. राज्य को एक बार फिर अस्थिर करने की साजिश हो रही थी. राज्य को उस साजिश से बाहर किया है. मंत्री बनने के लिए भाजपा में नहीं गया था. हम भाजपा के सच्चे सिपाही की तरह काम करेंगे. पार्टी जो भी जिम्मेवारी देगी, उसे पूरा किया जायेगा. राजनीति में केवल मंत्री बनने का लक्ष्य लेकर नहीं आया था. विधायक बन कर अपने क्षेत्र की जनता और राज्य की सेवा करना है. यह पूछे जाने पर कि क्या आजसू के दबाव में आपको मंत्री नहीं बनाया गया. श्री जायसवाल ने कहा कि उतनी राजनीति हमको नहीं आती है. किसके दबाव मेें क्या हुआ, नहीं जानता हूं. इस मौके पर बस इतना कहूंगा कि मुझे कोई दु:ख नहीं है. राज्य के मंत्रियों को मेरी तरफ से बधाई है.

Next Article

Exit mobile version