एलटीसी नियमों में मिलेगी छूट!

पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 2015-16 के बजट में एलटीए और एलटीसी का दायरा बढ़ाया जा सकता है. इसके तहत इसमें कर लाभ के लिए यात्रा के अलावा होटल तथा अन्य खर्चों को शामिल किया जा सकता है. सूत्रों ने कहा कि मंत्रालय कर्मचारियों को अवकाश यात्रा छूट (एलटीसी) अवकाश यात्रा भत्ता (एलटीए) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 9:03 PM

पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 2015-16 के बजट में एलटीए और एलटीसी का दायरा बढ़ाया जा सकता है. इसके तहत इसमें कर लाभ के लिए यात्रा के अलावा होटल तथा अन्य खर्चों को शामिल किया जा सकता है. सूत्रों ने कहा कि मंत्रालय कर्मचारियों को अवकाश यात्रा छूट (एलटीसी) अवकाश यात्रा भत्ता (एलटीए) हर साल दिये जाने के प्रस्ताव पर भी विचार कर रहा है. अभी चार साल में दो बार एलटीए लिया जा सकता है. फिलहाल एलटीए या एलटीसी में केवल हवाई यात्रा में इकोनामी क्लास तथा रेल किराये में एसी फर्स्ट क्लास के किराये को शामिल किया जाता है. वित्त मंत्री अरुण जेटली 28 फरवरी को पेश किये जानेवाले बजट में इसकी घोषणा कर सकते हैं. इससे पहले, प्रधानमंत्री पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कह चुके हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा दिये जाने से विभिन्न क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर सृजित होंगे.

Next Article

Exit mobile version