आयकर छूट सीमा ङ्मतीन लाख हो : एसोचैम

नयी दिल्ली. वाणिज्य एवं उद्योग मंडल एसोचैम ने कहा है कि अर्थव्यवस्था में मांग और निवेश गतिविधियां बढ़ाने के लिए आगामी बजट में व्यक्तिगत आयकर सीमा को मौजूदा ढाई लाख से बढ़ाकर तीन लाख रुपये और निवेश पर कर छूट सीमा को वर्तमान डेढ़ लाख रुपये से बढ़ा कर ढाई लाख रुपये कर दिया जाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 9:03 PM

नयी दिल्ली. वाणिज्य एवं उद्योग मंडल एसोचैम ने कहा है कि अर्थव्यवस्था में मांग और निवेश गतिविधियां बढ़ाने के लिए आगामी बजट में व्यक्तिगत आयकर सीमा को मौजूदा ढाई लाख से बढ़ाकर तीन लाख रुपये और निवेश पर कर छूट सीमा को वर्तमान डेढ़ लाख रुपये से बढ़ा कर ढाई लाख रुपये कर दिया जाना चाहिए. एसौचेम की इस संबंध में तैयार ताजा अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार 92 प्रतिशत वेतनभोगी तबके का कहना है कि सरकार को बजट में कर छूट सीमा को तीन लाख रुपये करने से लोगों की जेब में खर्च करने के लिए अधिक राशि बचेगी. रिपोर्ट के अनुसार, थोक मूल्य सूचकांक बेशक शून्य से नीचे चला गया है, इसके बावजूद फल, सब्जी, दालें और कई अन्य दैनिक उपभोग की वस्तुएं हैं, जिनके दाम सालाना आधार पर आठ से 12 प्रतिशत तक ऊंचे हैं. इस लिहाज से आम नौकरी पेशा व्यक्ति के लिए यह चिंता बरकरार है.

Next Article

Exit mobile version