आठ वर्ष बाद घाटे में एचइसी
चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक एचइसी का घाटा 212 करोड़ रुपये संवाददाता, रांची चालू वित्तीय वर्ष में एचइसी मुनाफा में नहीं रहेगा. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक एचइसी 212 करोड़ रुपये के घाटे में चला गया है. जबकि चालू वित्तीय वर्ष समाप्त होने में मात्र दो माह […]
चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक एचइसी का घाटा 212 करोड़ रुपये संवाददाता, रांची चालू वित्तीय वर्ष में एचइसी मुनाफा में नहीं रहेगा. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक एचइसी 212 करोड़ रुपये के घाटे में चला गया है. जबकि चालू वित्तीय वर्ष समाप्त होने में मात्र दो माह से कम समय बचा हुआ है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष के पहले माह से ही एचइसी में घाटे की शुरुआत हो गया थी और हर माह घटे में इजाफा होता गया. यही कारण है कि कंपनी का घाटा बढ़ कर 212 करोड़ हो गया. नये सीएमडी अभिजीत घोष एक जनवरी को योगदान करने के बाद कंपनी के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने जुटे हुए हैं, लेकिन अब लक्ष्य पाना मुमकिन नहीं दिख रहा है. वहीं कंपनी कैश कलेक्शन में भी अपने निर्धारित लक्ष्य से काफी पीछे है. फरवरी माह समाप्त होने में मात्र 12 दिन बचे हुए हैं, लेकिन मात्र 13 करोड़ रुपये की वसूली हुई है. पूर्व में भी कैश कलेक्शन की स्थिति अच्छी नहीं रही है. जबकि प्रतिमाह कंपनी मंे कम से कम 18 से 20 करोड़ रुपये का खर्च होता है. मालूम हो कि एचइसी पिछले आठ वर्षों से लगातार में मुनाफा कमा रहा था. कंपनी ने लंबे समय के बाद मुनाफे की शुरुआत वित्तीय वर्ष 2006-07 से की. उस वित्तीय वर्ष में कंपनी 2.89 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. इसके बाद हर वर्ष मुनाफा में इजाफा किया लेकिन वित्तीय वर्ष 2010-11 एवं 2011-12 मंे मुनाफा में कमी आयी. वर्ष मुनाफा 2006-072.89 2007-084.17 2008- 2000918.372009-201044.272010-201138.172011-20128.372012-2013422013-2014299(नोट : मुनाफा करोड़ में )