बार्क के अधिकारियों ने किया एचइसी का दौरा

रांची : भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बार्क) के अधिकारियों का नौ सदस्यीय दल गुरुवार को एचइसी पहुंचा. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि दल ने एफएफपी का निरीक्षण किया और वहां बन रहे उपकरणों के बाबत जानकारी ली. दल के सदस्यों ने सीएमडी अभिजीत घोष सहित अन्य निदेशकों के साथ बैठक कर योजनाओं के बारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 9:03 PM

रांची : भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बार्क) के अधिकारियों का नौ सदस्यीय दल गुरुवार को एचइसी पहुंचा. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि दल ने एफएफपी का निरीक्षण किया और वहां बन रहे उपकरणों के बाबत जानकारी ली. दल के सदस्यों ने सीएमडी अभिजीत घोष सहित अन्य निदेशकों के साथ बैठक कर योजनाओं के बारे में जानकारी ली. अधिकारी ने बताया कि बार्क एचइसी से महत्वपूर्ण उपकरण बनवाना चाहता है. इसे लेकर एचइसी और बार्क में सहमति बनी है. एचइसी ने पूर्व में भी बार्क के लिए महत्वपूर्ण उपकरण बनाया है.

Next Article

Exit mobile version