profilePicture

सुरक्षा के लिए यात्रियों की वीडियोग्राफी करेगा रेलवे

नयी दिल्ली. सुरक्षित यात्रा की मुहिम के तहत रेलवे ने सभी संवेदनशील मार्गों पर चलनेवाली ट्रेनों में चढ़ते समय सभी यात्रियों का वीडियोग्राफी करायेगी. माओवाद प्रभावित क्षेत्रों से होकर गुजरनेवाली ट्रेनों की सुरक्षा में तैनात आरपीएफ कर्मियों के प्रशिक्षण हेतु रेलवे विशेष ‘कमांडो प्रशिक्षण’ केंद्र स्थापित करेगा. ‘आरपीएफ इन्वेस्टिट्यूर परेड समारोह’ से इतर रेल मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 9:03 PM

नयी दिल्ली. सुरक्षित यात्रा की मुहिम के तहत रेलवे ने सभी संवेदनशील मार्गों पर चलनेवाली ट्रेनों में चढ़ते समय सभी यात्रियों का वीडियोग्राफी करायेगी. माओवाद प्रभावित क्षेत्रों से होकर गुजरनेवाली ट्रेनों की सुरक्षा में तैनात आरपीएफ कर्मियों के प्रशिक्षण हेतु रेलवे विशेष ‘कमांडो प्रशिक्षण’ केंद्र स्थापित करेगा. ‘आरपीएफ इन्वेस्टिट्यूर परेड समारोह’ से इतर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि सभी संवेदनशील ट्रेनों पर सुरक्षा एस्कॉर्ट मुहैया कराने के प्रयास चल रहे हैं. कहा कि सभी डिब्बो में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी योजना है. रेल मंत्री ने कहा कि फिलहाल आरपीएफ में 1,400 महिलाएं कार्यरत हैं. जल्दी ही 1,000 की भरती होनेवाली है. कहा कि आरपीएफ की महिलाकर्मियों के पृथक बैरक के लिए 48 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं. आरपीएफ महिला वाहिनी के लिए 12 बैरकों का निर्माण करेगा.

Next Article

Exit mobile version