मैं किसानों के हितों को हजारे से ज्यादा जानता हूं : मंत्री

नयी दिल्ली. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ अन्ना हजारे के प्रदर्शन की योजना से पहले ग्रामीण विकास मंत्री बीरेंद्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि सरकार का कदम किसी भी तरह से किसानों के हितों के खिलाफ नहीं है. इस तरह की कोई भी बात केवल ‘दुष्प्रचार’ है. हजारे के प्रस्तावित प्रदर्शन पर सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 9:03 PM

नयी दिल्ली. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ अन्ना हजारे के प्रदर्शन की योजना से पहले ग्रामीण विकास मंत्री बीरेंद्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि सरकार का कदम किसी भी तरह से किसानों के हितों के खिलाफ नहीं है. इस तरह की कोई भी बात केवल ‘दुष्प्रचार’ है. हजारे के प्रस्तावित प्रदर्शन पर सिंह ने कहा, ‘कौन प्रदर्शन करेगा या कौन नहीं करेगा, मैं इस बारे में नहीं जानता. लेकिन, मैं जितना किसानों और उनकी जरूरतों को जानता हूं उतना शायद अन्नाजी नहीं समझते होंगे.’ यह पूछने पर कि क्या वह जमीन अधिग्रहण पर आगामी संशोधन विधेयक को किसानों के हित में मानते हैं, तो सिंह ने कहा कि मुख्य प्रावधानों से छेड़छाड़ नहीं की गयी है. जमीन अधिग्रहण अधिनियम में चार गुना मुआवजा या पुनर्वास से संबंधित प्रावधानों को हमने नहीं छुआ है.’

Next Article

Exit mobile version