ट्विटर पर हर रोज पोस्ट होती हैं पांच लाख न्यूड पिक्चर
नयी दिल्ली. ट्विटर पर हर रोज करीब पांच लाख न्यूड तसवीर पोस्ट की जाती हैं. इनमें हार्डकोर सेक्सुअल प्रैक्टिसेज की तसवीरें भी शामिल हैं. टीनेजर्स को टारगेट करने के लिए इस तरह की तसवीरें पोस्ट की जा रही हैं. फेसबुक और यूट्यूब जैसी वेबसाइट की तरह ट्विटर के पास ऐसी तसवीरें ब्लॉक करने के लिए […]
नयी दिल्ली. ट्विटर पर हर रोज करीब पांच लाख न्यूड तसवीर पोस्ट की जाती हैं. इनमें हार्डकोर सेक्सुअल प्रैक्टिसेज की तसवीरें भी शामिल हैं. टीनेजर्स को टारगेट करने के लिए इस तरह की तसवीरें पोस्ट की जा रही हैं. फेसबुक और यूट्यूब जैसी वेबसाइट की तरह ट्विटर के पास ऐसी तसवीरें ब्लॉक करने के लिए कोई पॉलिसी पॉलिसी नहीं है और न ही इस तरह के कंटेंट को मॉनीटर किया जाता है. ट्विटर पर इस तरह की तसवीरों के विरोध में कैंपेन चला रहे लोगों का कहना है कि यह वेबसाइट पॉनार्ेग्रैफिक साइट्स की श्रेणी में नहीं आती, इसलिए ऐसे घरों में भी बच्चे इस तरह की तसवीरों को देख सकते हैं, जहां चाइल्ड इंटरनेट फिल्टर्स लगे हुए हैं.