पिकेट व सीआरपीएफ कैंप के पास लगेगा बीएसएनएल टावर

मुख्य सचिव ने पुलिस व टेलीफोन विभाग के अफसरों के साथ बैठक कीनक्सल प्रभावित इलाकों में लगने हैं बीएसएनल का 161 मोबाइल टावरवरीय संवाददाता, रांचीमुख्य सचिव राजीव गौबा ने गुरुवार को पुलिस के वरिष्ठ अफसरों और बीएसएनल के अफसरों के साथ बैठक की. बैठक में यह तय किया गया नक्सल प्रभावित इलाकों में लगने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 10:03 PM

मुख्य सचिव ने पुलिस व टेलीफोन विभाग के अफसरों के साथ बैठक कीनक्सल प्रभावित इलाकों में लगने हैं बीएसएनल का 161 मोबाइल टावरवरीय संवाददाता, रांचीमुख्य सचिव राजीव गौबा ने गुरुवार को पुलिस के वरिष्ठ अफसरों और बीएसएनल के अफसरों के साथ बैठक की. बैठक में यह तय किया गया नक्सल प्रभावित इलाकों में लगने वाले मोबाइल टावर को थाना, पिकेट या सीआरपीएफ कैंप के पास ही लगा दिया जाये. जानकारी के मुताबिक सरकार ने बीएसएनल से कहा था कि नक्सल प्रभावित इलाकों को मोबाइल कनेक्टीविटी से जोड़ा जाये. इसके लिए सर्वे किया गया था. जिसके बाद यह तय किया गया था कि नक्सल प्रभावित इलाकों में 161 मोबाइल टावर लगाया जाये. बीएसएनल के ठेकेदार ने जब टावर लगाना शुरु किया, तो कई जगहों पर लेवी, रंगदारी समेत कई तरह की समस्याएं सामने आयी. इसकी सूचना बीएसएनल के अधिकारियों ने राज्य सरकार को दी थी. आज हुई बैठक में मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि जिन इलाकों में समस्या है, वहां पर थाना, पिकेट या सीआरपीएफ कैंप में टावर लगाया जाये. बैठक में डीजीपी राजीव कुमार, टेलीकॉम सचिव राकेश कुमार, गृह विभाग के विशेष सचिव नीरज सिन्हा, एडीजी अभियान अनिल पाल्टा, आइजी प्रोविजन अनुराग गुप्ता, सीआरपीएफ के आइजी आरके मिश्र, बीएसएनल के सीजीएम डॉ लाभ सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version