गोपालन अध्यक्ष, रंजन महासचिव बने
इपीएफएसयू के पदाधिकारियों का चयनरांची : कर्मचारी भविष्य निधि कर्मचारी संघ (इपीएफएसयू ) की आम सभा गुरुवार को संपन्न हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता एमके गोपालन ने की. आम सभा में वर्ष 2014-2016 सत्र के लिए पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव किया गया. एमके गोपालन को अध्यक्ष, जॉर्ज बाबलू खाखा को उपाध्यक्ष, रंजन चौधरी को […]
इपीएफएसयू के पदाधिकारियों का चयनरांची : कर्मचारी भविष्य निधि कर्मचारी संघ (इपीएफएसयू ) की आम सभा गुरुवार को संपन्न हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता एमके गोपालन ने की. आम सभा में वर्ष 2014-2016 सत्र के लिए पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव किया गया. एमके गोपालन को अध्यक्ष, जॉर्ज बाबलू खाखा को उपाध्यक्ष, रंजन चौधरी को महासचिव, विवेक कुमार को सहायक सचिव, परवेज अख्तर को कोषाध्यक्ष चुना गया. वहीं राजू राम, विजय लकड़ा, शंकर कुमार, गोपाल महतो, प्रवीण कुमार, गुलाम सरवर, ललन प्रसाद यादव, सुरोजित मित्रा, ज्योत्स्ना कुमारी व राजेश कुमार को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया.