वित्त रहित शिक्षकों ने की आंदोलन की घोषणा
अनुदान राशि दोगुना करने की मांगरांची : झारखंड राज्य वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा की बैठक गुरुवार को सुरेंद्र झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वित्त रहित स्कूल-कॉलेजों की अनुदान राशि दोगुना करने, बिहार के तर्ज पर अनुदानित इंटर कॉलेज व स्थापना अनुमति प्राप्त उच्च विद्यालय का अधिग्रहण करने, 11वीं की परीक्षा में शामिल […]
अनुदान राशि दोगुना करने की मांगरांची : झारखंड राज्य वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा की बैठक गुरुवार को सुरेंद्र झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वित्त रहित स्कूल-कॉलेजों की अनुदान राशि दोगुना करने, बिहार के तर्ज पर अनुदानित इंटर कॉलेज व स्थापना अनुमति प्राप्त उच्च विद्यालय का अधिग्रहण करने, 11वीं की परीक्षा में शामिल नहीं हुए लगभग 30 हजार विद्यार्थियों को इंटर की परीक्षा में शामिल करने की अनुमति देने की मांग सरकार से की गयी. बैठक में 23 फरवरी को प्रस्तावित धरना को स्थगित करते हुए दो मार्च से आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया. आंदोलन के तहत शिक्षक 16 मार्च को कला बिल्ला लगायेंगे. 17 मार्च को बिरसा चौक के समक्ष धरना, 26 मार्च से 48 घंटे का अनशन व 29 मार्च को मंत्रियों के आवास का घेराव करेंगे. बैठक में रघुनाथ सिंह, हरिहर प्रसाद कुशवाहा विजय झा, नरेश घोष समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे.