छह परमाणु संचालित पनडुब्बी, सात जलपोतों के निर्माण को मंजूरी

एजेंसियां, नयी दिल्लीसरकार ने नौसैनिक क्षमता बढ़ाने के लिए करीब एक लाख करोड़ रुपये की लागत से सोनार की पहुंच से दूर रहनेवाले सात जलपोतों और छह परमाणु संचालित पनडुब्बियों के देश में ही निर्माण को मंजूरी दे दी है. रक्षा सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा पर कैबिनेट समिति ने हाल ही में यह फैसला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 11:03 PM

एजेंसियां, नयी दिल्लीसरकार ने नौसैनिक क्षमता बढ़ाने के लिए करीब एक लाख करोड़ रुपये की लागत से सोनार की पहुंच से दूर रहनेवाले सात जलपोतों और छह परमाणु संचालित पनडुब्बियों के देश में ही निर्माण को मंजूरी दे दी है. रक्षा सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा पर कैबिनेट समिति ने हाल ही में यह फैसला लिया. छह नयी पनडुब्बियों के निर्माण का फैसला 1999 में स्वीकृत 30 वर्षीय पनडुब्बी उत्पादन कार्यक्रम का हिस्सा है. 30 साल में 24 पनडुब्बियां विकसित करने की योजना है. पहली परियोजना पी75 थी, जिसके तहत स्कॉर्पीन श्रेणी की छह पनडुब्बियां भारत में बनायी जा रही है. सरकार ने सोनार की पहुंच में नहीं रहनेवाले जलपोतों के लिए ‘परियोजना-17ए’ पर आगे बढ़ने का भी फैसला किया है, जिसके तहत चार जलपोत मुंबई की मझगांव गोदी में बनाये जायेंगे और तीन कोलकाता के गार्डनरीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स में तैयार किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version