इंटर के लिए नामांकन की प्रक्रिया आठ से
रांची: मैट्रिक का रिजल्ट सात मई को जारी किया जायेगा. इस वर्ष राज्य भर से लगभग चार लाख 50 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. राजधानी के कॉलेजों में मैट्रिक रिजल्ट के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. संत जेवियर्स कॉलेज में फॉर्म ऑनलाइन मिलेंगे. कॉलेज के प्राचार्य फादर निकोलस टेटे ने बताया कि विद्यार्थी आठ […]
रांची: मैट्रिक का रिजल्ट सात मई को जारी किया जायेगा. इस वर्ष राज्य भर से लगभग चार लाख 50 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. राजधानी के कॉलेजों में मैट्रिक रिजल्ट के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. संत जेवियर्स कॉलेज में फॉर्म ऑनलाइन मिलेंगे.
कॉलेज के प्राचार्य फादर निकोलस टेटे ने बताया कि विद्यार्थी आठ मई से कॉलेज की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. गोस्सनर कॉलेज में फॉर्म 13 मई से मिलेंगे. अधिकतर कॉलेजों में 13 मई से ही फॉर्म वितरण शुरू होगा.
रांची के अंगीभूत कॉलेजों में लगभग 20 हजार सीटें हैं. जबकि रांची से परीक्षा में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों की संख्या लगभग 40 हजार है. राजधानी होने के कारण काफी संख्या में दूसरे जिलों से विद्यार्थी यहां पढ़ने के लिए आते हैं.