प्रधानमंत्री आज आयेंगे, सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दोपहर 2.55 बजे बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पर उतरेंगे. यहां से दोपहर तीन बजे एमआइ 17 हेलीकॉप्टर से हजारीबाग के लिए उड़ान भरेंगे. हजारीबाग में अपराह्न् 3.35 बजे वे हेलीपैड पर उतरेंगे. वे हजारीबाग-कोडरमा रेल लाइन का उदघाटन करेंगे. कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम 5.00 बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 6:43 AM
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दोपहर 2.55 बजे बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पर उतरेंगे. यहां से दोपहर तीन बजे एमआइ 17 हेलीकॉप्टर से हजारीबाग के लिए उड़ान भरेंगे. हजारीबाग में अपराह्न् 3.35 बजे वे हेलीपैड पर उतरेंगे. वे हजारीबाग-कोडरमा रेल लाइन का उदघाटन करेंगे. कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम 5.00 बजे हजारीबाग से रांची के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे.
रांची हवाई अड्डा पर शाम 5.35 बजे उतरेंगे. रांची से शाम 5.40 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर चाक-चौबंद सुरक्षा की गयी है. गुरुवार को एसपीजी के अधिकारियों ने सीआइएसएफ, एयरपोर्ट प्रबंधन, जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा का जायजा लिया. सीआइएसएफ के जवानों ने टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर और बाहर, कार पार्किग, एप्रोन और रनवे की श्वान दस्ते के साथ जांच की.
हजारीबाग के लिए हेलीकॉप्टर उड़ा
प्रधानमंत्री के लिए आया हेलीकॉप्टर एमआइ-17 गुरुवार को रांची से हजारीबाग के लिए उड़ा. एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि पायलट ने रिहर्सल किया है.
एसपीजी की टीम रिम्स पहुंची
एसपीजी की टीम गुरुवार को रिम्स पहुंची. उनके साथ रांची के ट्रैफिक एसपी वाइएस रमेश भी थे. टीम रिम्स की इमरजेंसी वार्ड व कॉटेज का निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची पहुंचने को लेकर एसपीजी की टीम रिम्स आयी थी.
तैनात होंगे एक हजार जवान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर हजारीबाग रेलवे स्टेशन के आस-पास एक हजार जवानों की तैनाती की जायेगी. सुरक्षा व्यवस्था में एसपी रैंक के तीन अफसर ब्रजमोहन राम, सुदर्शन मंडल व चंद्रशेखर प्रसाद रहेंगे. साथ ही 20 डीएसपी, 50 इंस्पेक्टर और 100 दारोगा-एएसआइ रैंक के अफसर की तैनाती की गयी है.
पीएम की सुरक्षा को लेकर बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची एयरपोर्ट पर आगमन और वहां से हजारीबाग जाने को लेकर गुरुवार को डीएसपी और एसएसपी ने जगन्नाथपुर थाना में बैठक की. बैठक में सिटी एसपी और ट्रैफिक एसपी भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version