Advertisement
राष्ट्रीय पर्यटन स्थल बनेगी इटखोरी : सीएम
इटखोरी : जैन, बौद्ध व हिंदू धर्मो का संगम स्थल इटखोरी के मां भद्रकाली मंदिर परिसर में गुरुवार को इटखोरी महोत्सव का शुभारंभ हुआ. तीन दिनों तक चलनेवाले महोत्सव का मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उदघाटन किया. इटखोरी महोत्सव को राजकीय महोत्सव के रूप में मनाये जाने की घोषणा की. कहा : मां भद्रकाली मंदिर को […]
इटखोरी : जैन, बौद्ध व हिंदू धर्मो का संगम स्थल इटखोरी के मां भद्रकाली मंदिर परिसर में गुरुवार को इटखोरी महोत्सव का शुभारंभ हुआ. तीन दिनों तक चलनेवाले महोत्सव का मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उदघाटन किया. इटखोरी महोत्सव को राजकीय महोत्सव के रूप में मनाये जाने की घोषणा की. कहा : मां भद्रकाली मंदिर को बौद्ध सर्किट से जोड़ कर राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. समुचित साधन व सुविधा सरकार उपलब्ध करायेगी.
मंदिर परिसर के संग्रहालय को आधुनिक बनाया जायेगा, ताकि महत्वपूर्ण अवशेषों को संग्रहित किया जा सके. चतरा के फांसी तालाब को भी विकसित किया जायेगा. इटखोरी-बोध गया मार्ग को राष्ट्रीय मानव मार्ग बनाये जाने की भी उन्होंने घोषणा की.
पर्यटन से रोजगार सृजन : श्री दास ने कहा कि पर्यटन को विकसित कर रोजगार की स्थायी व्यवस्था करेंगे. मंदिर परिसर में पेयजल की समस्या का समाधान मोहाने नदी से करने की बात कही. उन्होंने कहा कि तीन धर्मो का संगम स्थल मां भद्रकाली मंदिर पर्यटन स्थल के रूप में कीर्ति स्थापित करेगा, यह आश्वासन देता हूं. उन्होंने मंदिर परिसर के विकास के लिए रैयतों से सहयोग देने की अपील की.
छह माह में खत्म करेंगे उग्रवाद
सीएम ने कहा : छह माह में उग्रवाद को समाप्त करेंगे. उग्रवाद के नाम पर गुंडागर्दी करनेवालों से सख्ती से निबटेंगे. लापरवाह अधिकारियों को नहीं छोड़ा जायेगा. अब कोयल की अवैध खुदाई नहीं चलने देंगे. हमारी प्राथमिकता राज्य में गुड गवर्नेस स्थापित करना है. वाइब्रेट झारखंड बनायेंगे. एक लाख युवाओं को रोजगार देंगे. सभी रिक्त पद भरेंगे.
अब पर्यटन स्थल के रूप में जानेंगे
सांसद सुनील सिंह ने कहा : यह स्थल एक प्राचीन विरासत है. यह संस्कृति की भूमि है. सरकार के प्रयास से इटखोरी (चतरा) विश्व के मानचित्र पर दिखने लगेगा. चतरा को लोग अब पर्यटन स्थल के रूप में जानेंगे. हम ऐसा काम करना चाहते हैं.
भव्य जैन मंदिर बनायेंगे
जैन समाज के प्रांतीय अध्यक्ष ताराचंद जैन ने कहा कि जिला प्रशासन जमीन उपलब्ध करायेगा, तो इस स्थल पर भव्य जैन मंदिर का निर्माण करायेंगे. उन्होंने इस स्थल को शुद्ध शाकाहारी व मद्य निषेध स्थल घोषित करने की मांग सीएम से की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement