प्रेशर बम फटने से दो जवान घायल
रायपुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर थानांतर्गत ईमरगुडा गांव के करीब प्रेशर बम फटने से हवलदार राजेश सेन और सहायक आरक्षक आशाराम नेताम घायल हो गये हैं. अधिकारियों ने बताया कि गंगालूर थाना से गश्त के लिए पुलिस दल को रवाना किया गया था. दल जब ईमरगुडा गांव के करीब पहुंचा, तब पुलिस जवानों […]
रायपुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर थानांतर्गत ईमरगुडा गांव के करीब प्रेशर बम फटने से हवलदार राजेश सेन और सहायक आरक्षक आशाराम नेताम घायल हो गये हैं. अधिकारियों ने बताया कि गंगालूर थाना से गश्त के लिए पुलिस दल को रवाना किया गया था. दल जब ईमरगुडा गांव के करीब पहुंचा, तब पुलिस जवानों ने प्रेशर बम पर पैर रख दिया. इससे बम में विस्फोट हो गया और दो जवान घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस दल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा घायलों को क्षेत्र से बाहर निकाला गया.