सरकार का कांग्रेस से समर्थन की उम्मीद करना विचित्र : पटेल
एजेंसियां, नयी दिल्लीसंसद के बजट सत्र के दौरान महत्वपूर्ण विधेयक पास कराने के लिए कांग्रेस का साथ लेने की सरकार की योजना पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने शुक्रवार को कहा कि यूपीए सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को कमजोर बनाने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से उनकी पार्टी से समर्थन […]
एजेंसियां, नयी दिल्लीसंसद के बजट सत्र के दौरान महत्वपूर्ण विधेयक पास कराने के लिए कांग्रेस का साथ लेने की सरकार की योजना पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने शुक्रवार को कहा कि यूपीए सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को कमजोर बनाने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से उनकी पार्टी से समर्थन की उम्मीद करना ‘विचित्र’ बात होगी. पटेल के इस बयान को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि संसद के बजट सत्र के शुरू होने में तीन दिन ही शेष हैं, जिसमें सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयकों को विचार एवं पारित करने के लिए ला रही है. इसमें विवादास्पद भूमि अधिग्रहण अध्यादेश और कोयला ब्लॉक शामिल है. बजट सत्र से पहले नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार कई लंबित विधेयकों को पारित कराने के लिए विपक्ष को साथ लाने का प्रयास कर रही है. सर्वदलीय बैठक कलसरकार ने इस दिशा में रविवार को दिन में सर्वदलीय बैठक बुलायी है, जिसमें प्रधानमंत्री भी शामिल होंगे. खबरों के अनुसार, संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने पटेल और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद से बात की. सरकार के प्रबंधक कह रहे हैं कि वे सभी दलों के संपर्क में हैं और आशान्वित हैं कि राष्ट्रीय हित में विपक्ष समर्थन के लिए आगे आयेगा. सरकार को कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों को इस बजट सत्र में पारित कराने की जरूरत है, जो अध्यादेशों का स्थान लेंगे, जो पिछले दिनों जारी किये गये हैं.