30 अरब डॉलर का होगा चिकित्सा उपकरण बाजार

नयी दिल्ली. चिकित्सा उपकरण उद्योग अगले 10 साल में 30 अरब डॉलर का हो सकता है. इसके लिए जरूरी है कि क्षेत्र को उपयुक्त नियामकीय रूपरेखा के दायरे में लाया जाये. उद्योग संगठन एडवा मेड ने यह कहा है. एडवा मेड इंडिया वर्किंग ग्रुप के अध्यक्ष संजय बनर्जी ने कहा कि उपयुक्त नियामकीय ढांचे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 6:03 PM

नयी दिल्ली. चिकित्सा उपकरण उद्योग अगले 10 साल में 30 अरब डॉलर का हो सकता है. इसके लिए जरूरी है कि क्षेत्र को उपयुक्त नियामकीय रूपरेखा के दायरे में लाया जाये. उद्योग संगठन एडवा मेड ने यह कहा है. एडवा मेड इंडिया वर्किंग ग्रुप के अध्यक्ष संजय बनर्जी ने कहा कि उपयुक्त नियामकीय ढांचे के साथ उचित सरकारी नीतियों से उद्योग का आकार अगले 10 साल में 25 से 30 अरब डॉलर हो सकता है. उन्होंने कहा कि फिलहाल देश में चिकित्सा उपकरण उद्योग का आकार करीब 4 अरब डॉलर है और कुल चिकित्सा उद्योग में इसकी हिस्सेदारी केवल 7-8 प्रतिशत है. एडवा मेड चिकित्सा उपकरण उद्योग का संगठन है. यह चिकित्सा उपकरण बनाने वाली 80 प्रतिशत कंपनियों का प्रतिनिधत्व करता है.

Next Article

Exit mobile version