साबित हो गया कोयला घोटाला : वेंकैया

बेंगलुरु. धातु व सीमंेट कंपनियांे द्वारा कोयला ब्लॉकांे के लिए आक्रामक बोली के बीच संसदीय मामलांे के मंत्री एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को कहा कि नीलामी की सफलता से साबित होता है कि घोटाला हुआ था. यह केवल नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की कल्पना नहीं थी. नायडू ने कहा कि इससे भाजपा का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 6:03 PM

बेंगलुरु. धातु व सीमंेट कंपनियांे द्वारा कोयला ब्लॉकांे के लिए आक्रामक बोली के बीच संसदीय मामलांे के मंत्री एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को कहा कि नीलामी की सफलता से साबित होता है कि घोटाला हुआ था. यह केवल नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की कल्पना नहीं थी. नायडू ने कहा कि इससे भाजपा का रुख सही साबित होता है. नायडू ने कहा कि भाजपा का इस मामले की गहराई से जांच का रुख सही साबित हुआ. तत्कालीन वित्त मंत्री की दलील कि इसमंे शून्य नुकसान हुआ, गलत साबित हुई. उन्हांेने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि कोई घोटाला नहीं हुआ, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि देश को 1.86 लाख करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ था. नायडू ने कहा कि मोदी सरकार के 20 खानांे के लिए उचित व पारदर्शी बोली के फैसले से देश को फायदा हो रहा है. उन्हांंेने कहा कि सिर्फ चार दिन मंे पेशकश 60,000 करोड़ रुपये को पार कर गयी है और इससे खान के धनी राज्यांे को सबसे अधिक फायदा होगा. देश की पहली खानांे की नीलामी के लिए 19 ब्लॉकांे की पेशकश की गयी है. 14 खानंे करीब 80,000 करोड़ रुपये मंे बिक चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version