21 को सबसे करीब होंगे शुक्र और मंगल

एजेंसियां, नयी दिल्लीआसमान में हर रोज नये चमत्कार होते ही रहते हैं. ऐसा ही एक अद्भुत चमत्कार कई सालों के बाद होने जा रहा है, पृथ्वी के निकट पड़ोसी ग्रह मंगल और शुक्र 20, 21 और 22 फरवरी को एक दूसरे के सबसे ज्यादा करीब होंगे. यह दिव्य नजारा सूर्यास्त के बाद पश्चिम दिशा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 6:03 PM

एजेंसियां, नयी दिल्लीआसमान में हर रोज नये चमत्कार होते ही रहते हैं. ऐसा ही एक अद्भुत चमत्कार कई सालों के बाद होने जा रहा है, पृथ्वी के निकट पड़ोसी ग्रह मंगल और शुक्र 20, 21 और 22 फरवरी को एक दूसरे के सबसे ज्यादा करीब होंगे. यह दिव्य नजारा सूर्यास्त के बाद पश्चिम दिशा में शाम 6.30 से 8.15 तक देखा जा सकेगा. मुंबई, दिल्ली जैसे भीड़ भरे महानगरों में भी यह नजारा आसमान पर खुली आंखों से देखा जा सकेगा.पृथ्वी के निकट पड़ोसी ग्रह मंगल और शुक्र को वैसे तो हम खुली आंखों से भी देख सकते हैं. आसमान में तारे के रूप में दिखने वाले ये दोनों ग्रह पृथ्वी से काफी समानता भी रखते हैं. ये दोनों ग्रह वैसे तो एक दूसरे से करोड़ों किलोमीटर दूर है, लेकिन ब्रह्मांडीय गति के कारण 20, 21 और 22 फरवरी को दोनों एक दूसरे के सबसे ज्यादा करीब होंगे. 20 और 21 को इनके साथ दूज और तीज के चंद्रमा का नजारा भी देखा जा सकेगा.गुरु वार शाम से शुरू हुआ आसमानी नजारा 21 फरवरी को अपने चरम पर होगा. इस दिन दोनों ग्रह 0.4 डिग्री तक एक दूसरे के नजदीक आ जायेंगे, यहां तक कि शुक्र के प्रकाश में मंगल को खोजना भी मुश्किल होगा. यह नजारा अरसे बाद आसमान में दिखेगा.वैज्ञानिकों और अंतरिक्ष विज्ञानियों के लिए भी यह ग्रहों की चाल समझने का सबसे अच्छा मौका है. शुक्र इन चार दिनों में (19 से 22 तक) मंगल को पार करते हुए देखा जा सकेगा साथ ही चंद्रमा की चाल को भी समझने का मौका मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version