10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खर्राटे! सावधान: हृदय रोग व लकवा का खतरा

रांची: खर्राटे से हार्ट (हृदय) की बीमारी होने की संभावना 24 गुना बढ़ जाती है. व्यक्ति को लकवा भी मार सकता है. मरीज को अचानक नींद आने पर दुर्घटना तक हो सकती है. इसे बीमारी मत बनने दें. ये बातें रविवार को कडरू स्थित डॉ लाल इनटी अस्पताल में आयोजित लाइव सजर्री में मैक्स हेल्थ […]

रांची: खर्राटे से हार्ट (हृदय) की बीमारी होने की संभावना 24 गुना बढ़ जाती है. व्यक्ति को लकवा भी मार सकता है.

मरीज को अचानक नींद आने पर दुर्घटना तक हो सकती है. इसे बीमारी मत बनने दें. ये बातें रविवार को कडरू स्थित डॉ लाल इनटी अस्पताल में आयोजित लाइव सजर्री में मैक्स हेल्थ केयर, दिल्ली से आये इनटी विशेषज्ञ डॉ संजय सचदेवा ने कही.

डॉ संजय ने बताया कि खर्राटे को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. इसका पूर्ण इलाज है. वजन ज्यादा होने, व्यायाम नहीं करने, अनियंत्रित खानपान व काम के तनाव से खर्राटे की बीमारी होती है. कार्यशाला में तीन मरीजों की लाइव सजर्री डॉ संजय व डॉ समित लाल की टीम ने की. कार्यक्रम में डॉ राधव शरण, डॉ चंद्रकात, डॉ जाहिद, डॉ श्यामल सरकार सहित शहर के इनटी रोग विशेषज्ञ शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें