बैठक में आय व्यय का ब्योरा दिया
रातू. खंूटकटी मुंडा समाज के सदस्यों की बैठक शुक्रवार को काठीटांड़ में हुई. बैठक में 12 फरवरी को हुए मिलन समारोह की समीक्षा कर आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया़ बैठक की अध्यक्षता जितेश्वर मुंडा ने की. संचालन शैलेंद्र मुंडा ने किया. मौके पर बहादुर पाहन, बसंत पाहन, मनीष मुंडा, हुसे उरांव, मंगरा मुंडा, महेंद्र […]
रातू. खंूटकटी मुंडा समाज के सदस्यों की बैठक शुक्रवार को काठीटांड़ में हुई. बैठक में 12 फरवरी को हुए मिलन समारोह की समीक्षा कर आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया़ बैठक की अध्यक्षता जितेश्वर मुंडा ने की. संचालन शैलेंद्र मुंडा ने किया. मौके पर बहादुर पाहन, बसंत पाहन, मनीष मुंडा, हुसे उरांव, मंगरा मुंडा, महेंद्र मुंडा, डॉ चंद्रदेव मुंडा व कृष्णानाथ मुंडा समेत अन्य उपस्थित थे़