विज्ञान व तकनीक आज की जरूरत : डॉ अमर सिंह

संत जेवियर्स कॉलेज के तत्वावधान में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजनप्रतिनिधि, महुआडांड़संत जेवियर्स कॉलेज के तत्वावधान में एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अमर सिंह उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि आज के युग में विज्ञान व तकनीक हर व्यक्ति की जरूरत बन गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 7:03 PM

संत जेवियर्स कॉलेज के तत्वावधान में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजनप्रतिनिधि, महुआडांड़संत जेवियर्स कॉलेज के तत्वावधान में एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अमर सिंह उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि आज के युग में विज्ञान व तकनीक हर व्यक्ति की जरूरत बन गयी है. चाह कर भी कोई इससे दूर नहीं हो सकता. इससे पहले नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के किसी भी कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन नहीं हुआ है. मौके पर विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि महुआडांड़ वासियों के लिए यह ऐतिहासिक दिन है. कॉलेज के प्राचार्य फादर लॉरेंस तिर्की ने कहा कि अथक प्रयास से यह कार्यक्रम संभव हो पाया है. प्रो हेमंत टोप्पो ने कॉलेज का परिचय देते हुए कहा कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास ही कॉलेज का उद्देश्य है. मंच संचालन प्रो नीला पूर्णिमा तिर्की एवं प्रो आलोक कुजूर द्वारा किया गया. मौके पर फिल्म मेकर बीजू टोप्पो, पत्रकार सुनील मिंज व उन्नत कृषक व समाजसेवी सहादूर उरांव को कॉलेज की ओर से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर फा. दिलीप एक्का, सि. असीमा, अंध्रियास कुजूर, बसंत कुमार शाह आदि उपिस्थत थे. आयोजन को सफल बनाने में प्रो संजय बाड़ा, प्रो जयप्रकाश खलखो, विनोद खलखो आदि का सराहनीय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version