ओके …बालूमाथ में शीघ्र खुलेगा महिला कॉलेज
विधायक ने तीन करोड़ की सड़क का किया शिलान्यास, कहा शेरेगाड़ा से गणेशपुर तक बनेगी सड़ककैप्शन…सड़क का शिलान्यास करते विधायक.प्रतिनिधि, बालूमाथलातेहार विधायक प्रकाश राम ने कहा कि हर गांव को सड़क से जोड़ा जायेगा. किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. बिजली विहीन गांवों को शीघ्र बिजली से जोड़ा जायेगा. बालूमाथ में अधूरा पड़ा […]
विधायक ने तीन करोड़ की सड़क का किया शिलान्यास, कहा शेरेगाड़ा से गणेशपुर तक बनेगी सड़ककैप्शन…सड़क का शिलान्यास करते विधायक.प्रतिनिधि, बालूमाथलातेहार विधायक प्रकाश राम ने कहा कि हर गांव को सड़क से जोड़ा जायेगा. किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. बिजली विहीन गांवों को शीघ्र बिजली से जोड़ा जायेगा. बालूमाथ में अधूरा पड़ा अस्पताल पूरा कराया जायेगा. विधायक शुक्रवार को शेरेगाड़ा से गणेशपुर तक तीन करोड़ की लागत से बननेवाली सड़क के शिलान्यास के बाद बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि बालूमाथ में शीघ्र ही महिला कॉलेज खोला जायेगा. जमीन की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने प्रखंड क्षेत्र में अधूरी पड़ी पुल-पुलिया को सूचीबद्ध कर डीपीआर तैयार करने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया. श्री राम ने कहा कि क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता है. इसमें कोताही बरतनेवाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा. इससे पूर्व विधायक ने राज्य संपोषित योजना अंतर्गत लगभग आठ किमी के रोड निर्माण का शिलान्यास किया. इस अवसर पर जेइ सूर्यदेव राम, संवेदक ओमप्रकाश सिंह, लवकुश सिंह, बिहारी यादव, कृष्णा यादव, संजीत कुमार, उदय सिंह, बबलू गुप्ता, मो मीनू, ज्ञानी पांडेय, कमलेश सिंह, रवि सिंह, शिवमंगल सिंह, कामख्या सिंह, बासो यादव, बालकेश्वर यादव, मो अरशद, जयराम उरांव, सोहराय भगत, राजू पांडेय, राजेश प्रजापति, रमेश उरांव, राजेश उरांव, रघुनाथ साहू, सुबोध भुइयां, सहदेव साव, मो मुर्तजा सहित दर्जनों झाविमो कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे.