तपन मिश्र ने एसएसी में निदेशक का पदभार संभाला
बेंगलुरु. इसरो के अहमदाबाद स्थित स्पेस एप्लीकेशंस सेंटर (एसएसी) में वरिष्ठ वैज्ञानिक और उप निदेशक (माइक्रोवेव रिमोट सेंसिंग एरिया) तपन मिश्र ने एसएसी में बतौर निदेशक पदभार संभाल लिया है. इसरो ने बयान में यह जानकारी दी. मिश्र ने 1984 में एसएसी में अपना कैरियर डिजिटल हार्डवेयर इंजीनियर के रूप में शुरू किया था.
बेंगलुरु. इसरो के अहमदाबाद स्थित स्पेस एप्लीकेशंस सेंटर (एसएसी) में वरिष्ठ वैज्ञानिक और उप निदेशक (माइक्रोवेव रिमोट सेंसिंग एरिया) तपन मिश्र ने एसएसी में बतौर निदेशक पदभार संभाल लिया है. इसरो ने बयान में यह जानकारी दी. मिश्र ने 1984 में एसएसी में अपना कैरियर डिजिटल हार्डवेयर इंजीनियर के रूप में शुरू किया था.