एमएसएमइ मंत्रालय ने आरएसइटीआइ में करार
नयी दिल्ली. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रम (एमएसएमइ) मंत्रालय ने ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरएसइटीआइ) से समझौता किया है. इसके तहत बेरोजगार युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसी तरह प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी कार्यक्रम से जुड़े लाभान्वितों को ऋण सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी. एमएसएमइ मंत्री कलराज मिश्रा ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि […]
नयी दिल्ली. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रम (एमएसएमइ) मंत्रालय ने ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरएसइटीआइ) से समझौता किया है. इसके तहत बेरोजगार युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसी तरह प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी कार्यक्रम से जुड़े लाभान्वितों को ऋण सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी. एमएसएमइ मंत्री कलराज मिश्रा ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमने आरएसइटीआइ के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं. आरएसइटीआइ के देश भर में 581 जिलों में प्रशिक्षण देने वाले लोग हैं. जिन आवेदनों को कार्यबल मंजूर करेगा, हम उन सभी को प्रशिक्षण देंगे. मंत्री ने कहा कि चूंकि वे प्रशिक्षित होंगे, बैंकों को उन्हें कर्ज देने में हिचक नहीं होगी.