अलग-अलग दुर्घटना में दो युवकों की मौत

पिस्कानगड़ी. नगड़ी थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक घायल हो गये. पहली घटना गुरुवार रात 9़ 30 बजे रिंग रोड पर टुंडूल रेलवे क्रॉसिंग के समीप हुई, जहां मोटरसाइकिल सवार युवकों को एक बोलेरो ने टक्कर मार दी. इस घटना में अमित केरकेट्टा (26) की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 8:03 PM

पिस्कानगड़ी. नगड़ी थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक घायल हो गये. पहली घटना गुरुवार रात 9़ 30 बजे रिंग रोड पर टुंडूल रेलवे क्रॉसिंग के समीप हुई, जहां मोटरसाइकिल सवार युवकों को एक बोलेरो ने टक्कर मार दी. इस घटना में अमित केरकेट्टा (26) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि मोटरसाइकिल पर बैठा सानू कुजूर गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों पुरनानगर (जशपुर) निवासी बताये जा रहे हैं. दूसरी घटना शुक्रवार को लोधमा रोड पर कुंबा टोली पुलिया के पास घटी, जहां बाइक सवार एतवा प्रधान की टक्कर एक ऑटो से हो गयी. गंभीर चोट लगने से एतवा प्रधान की मौत हो गयी. वह मुरहू (खूंटी) का रहनेवाला था. ऑटो चालक भाग निकला.

Next Article

Exit mobile version