700 सिपाही को एएसआइ में प्रोन्नति जल्द
रांची. पुलिस मुख्यालय की ओर से 700 सिपाही को एएसआइ में प्रोन्नति दी जायेगी. डीआइजी कार्मिक रिचर्ड लकड़ा ने सभी जिलों के एसपी को इस संबंध में पत्र लिखा है. डीआइजी ने सभी एसपी से सिपाहियों के नाम की अनुशंसा भेजने को कहा है. पत्र के मुताबिक सामान्य जाति के वर्ष 1988 बैच के, अनुसूचित […]
रांची. पुलिस मुख्यालय की ओर से 700 सिपाही को एएसआइ में प्रोन्नति दी जायेगी. डीआइजी कार्मिक रिचर्ड लकड़ा ने सभी जिलों के एसपी को इस संबंध में पत्र लिखा है. डीआइजी ने सभी एसपी से सिपाहियों के नाम की अनुशंसा भेजने को कहा है. पत्र के मुताबिक सामान्य जाति के वर्ष 1988 बैच के, अनुसूचित जाति के 1990 और अनुसूचित जनजाति के 2003 बैच के सिपाही के नाम की अनुशंसा मांगी गयी है. जिलों से सिपाहियों के नाम की अनुशंसा आने के बाद प्रोन्नति देने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.