मीडिया चला रही है रघुवर सरकार को : हेमंत

भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पर कहा सरकार गरीबों की जमीन हड़पना चाह रही है, मंशा को करेंगे नाकामसंगठन मजबूत बनाने के लिए गोड्डा के दौरे पर थे पूर्व मुख्यमंत्री संवाददाता, रांची/गोड्डा/महगामागोड्डा जिले में संगठन को मजबूत करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के दौरा पर गये पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि रघुवर सरकार को मीडिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 8:03 PM

भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पर कहा सरकार गरीबों की जमीन हड़पना चाह रही है, मंशा को करेंगे नाकामसंगठन मजबूत बनाने के लिए गोड्डा के दौरे पर थे पूर्व मुख्यमंत्री संवाददाता, रांची/गोड्डा/महगामागोड्डा जिले में संगठन को मजबूत करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के दौरा पर गये पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि रघुवर सरकार को मीडिया चला रही है. श्री सोरेन ने महगामा के एक्सपर्ट हॉस्टल में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि यह सरकार शुद्ध रूप से गुंडा गर्दी पर उतर आयी है. दूसरे दलों के विधायकों की खरीद फरोख्त कर अपनी मंशा को दिखा रही है. जेवीएम के विधायकों को भाजपा में शामिल किये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार पर आरोप लगाया जाता था कि सरकार हार्स ट्रेडिंग कर रही है. दूसरे दल के लोगों को रुपये दे कर खरीद रही है. सरकार की मंशा पूरी नहीं होने देंगे श्री सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के माध्यम से राज्य के गरीबों की जमीन हड़पना चाह रही है. मामले को लेकर झामुमो अन्य दलों के साथ आंदोलन कर रहा है. किसी भी सूरत में सरकार की इस मंशा पूरी नहीं होने देंगे. केंद्र व राज्य की सरकार उद्योगपतियों के गुलाम श्री सोरेन ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार उद्योग घराने के हाथों की गुलाम है. राज्य की खनिज संपदा पर उनकी नजर है. भाजपा की सरकार आमजनों को झांसे में रखने का काम करती है. वार्ता के दौरान पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम, जिलाध्यक्ष डॉ कयूम अंसारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version