हेपेटाइटिस टीकाकरण के नाम पर ठगी

रांची: रांची में हेपेटाइटिस बी का टीका लगाने के नाम पर लोगों से कहीं ठगी तो नहीं हो रही है? ऐसा रविवार को तिरिल कोचा में उस वक्त देखने को मिला, जब एक युवक घर-घर जाकर हेपेटाइटिस बी का सिंगल डोज टीका लोगों को लगा रहा था और टीका लगाने के एवज में 400-400 रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:33 PM

रांची: रांची में हेपेटाइटिस बी का टीका लगाने के नाम पर लोगों से कहीं ठगी तो नहीं हो रही है? ऐसा रविवार को तिरिल कोचा में उस वक्त देखने को मिला, जब एक युवक घर-घर जाकर हेपेटाइटिस बी का सिंगल डोज टीका लोगों को लगा रहा था और टीका लगाने के एवज में 400-400 रुपये की वसूली कर रहा था.

इधर, चिकित्सकों की मानें, तो बाजार में अभी हेपेटाइटिस बी का सिंगल डोज टीका आया ही नहीं है. बहरहाल टीका लगानेवाले दर्जनों लोग भी इस बात को लेकर सशंकित हैं. उनके मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.

क्या है मामला
कोकर के तिरिलकोचा में अरुण कुमार नामक व्यक्ति ने रविवार को कई लोगों को हेपेटाइटिस बी का टीका लगाया. उसने हेपेटाइटिस बी का सिंगल डोज लगाते हुए हर टीके के लिए रुपये की वसूली की. युवक तिरिलकोचा की नेहा नामक महिला के घर पहुंचा. वहां उसने घर के तीन सदस्यों को टीका लगाया. नेहा को उस व्यक्ति पर शक हुआ, लेकिन तब तक युवक वहां से निकल चुका था. बताया जाता है कि युवक पाहनटोली व आसपास के मुहल्ले में भी गया था. टीका लगाने के बाद लोगों को उसने परची भी दी है.

Next Article

Exit mobile version