जेआरएस ट्यूटोरियल ने लांच किया ब्रिलियेंट 35 (विज्ञापन, आवश्यक

रांची : जेआरएस ट्यूटोरियल्स, वाराणसी ने इस साल आइआइटी-जेइइ/पीएमटी के फाउंडेशन कोर्स के विद्यार्थियों के लिए ब्रिलियेंट 35 लांच किया है. जिसमें 35 विद्यार्थियों (25 आइआइटी व 10 पीएमटी) को मुफ्त कोचिंग के साथ-साथ मुफ्त स्कूलिंग एवं मुफ्त हॉस्टल की सुविधा मिलेगी. ब्रिलियेंट 35 के लिए प्रवेश परीक्षा यूपी, बिहार व झारखंड के 16 केंद्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 9:03 PM

रांची : जेआरएस ट्यूटोरियल्स, वाराणसी ने इस साल आइआइटी-जेइइ/पीएमटी के फाउंडेशन कोर्स के विद्यार्थियों के लिए ब्रिलियेंट 35 लांच किया है. जिसमें 35 विद्यार्थियों (25 आइआइटी व 10 पीएमटी) को मुफ्त कोचिंग के साथ-साथ मुफ्त स्कूलिंग एवं मुफ्त हॉस्टल की सुविधा मिलेगी. ब्रिलियेंट 35 के लिए प्रवेश परीक्षा यूपी, बिहार व झारखंड के 16 केंद्रों पर एक साथ रविवार, 22 फरवरी को दिन के साढ़े 11 बजे से दो बजे के बीच आयोजित की जायेगी. इस प्रयास में सनबीम ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन का सराहनीय योगदान रहा है.

Next Article

Exit mobile version