संत अन्ना पूर्ववर्ती छात्राओं का जुबली सम्मेलन 23 मई को
रांची : संत अन्ना गर्ल्स हाइस्कूल, रांची की पूर्ववर्ती छात्राओं का सम्मेलन 23 मई को होगा. इसमें स्कूल की 1990 बैच की छात्राएं शामिल होंगी. कार्यक्रम का आयोजन स्कूल परिसर में होगा. आयोजन की तैयारियों की जानकारी देते हुए जुबिली एसोसिएशन की सदस्य ऋचा केशरी और इन्द्राणी मुखर्जी ने बताया कि समारोह को यादगार बनाने […]
रांची : संत अन्ना गर्ल्स हाइस्कूल, रांची की पूर्ववर्ती छात्राओं का सम्मेलन 23 मई को होगा. इसमें स्कूल की 1990 बैच की छात्राएं शामिल होंगी. कार्यक्रम का आयोजन स्कूल परिसर में होगा. आयोजन की तैयारियों की जानकारी देते हुए जुबिली एसोसिएशन की सदस्य ऋचा केशरी और इन्द्राणी मुखर्जी ने बताया कि समारोह को यादगार बनाने के लिए तैयारियां की जा रही है. 1990 बैच की ज्यादा से ज्यादा छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग शहरों में संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. जुबली समारोह में भाग लेने तथा अन्य जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 07070129511 या 09386799333 पर संपर्क किया जा सकता है.