profilePicture

सीएनडी में लगा मेगा स्किन कैंप

रांची. रांची वीमेंस कॉलेज सीएनडी विभाग में सिप्ला कंपनी व शांति स्किन हॉस्पिटल एंड लेजर सेंटर की तरफ से नि:शुल्क स्किन कैंप लगाया गया. इस अवसर पर त्वचा रोग विशेषज्ञ व कास्मेटिक लेजर सर्जन डॉ रविशंकर द्विवेदी ने छात्राओं को युवावस्था में होनेवाले सामान्य त्वचा व बाल संबंधी बीमारियों से बचने के उपाय बताये. 150 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 9:03 PM

रांची. रांची वीमेंस कॉलेज सीएनडी विभाग में सिप्ला कंपनी व शांति स्किन हॉस्पिटल एंड लेजर सेंटर की तरफ से नि:शुल्क स्किन कैंप लगाया गया. इस अवसर पर त्वचा रोग विशेषज्ञ व कास्मेटिक लेजर सर्जन डॉ रविशंकर द्विवेदी ने छात्राओं को युवावस्था में होनेवाले सामान्य त्वचा व बाल संबंधी बीमारियों से बचने के उपाय बताये. 150 से ज्यादा छात्राएं त्वचा के विभिन्न समस्याओं जैसे मुहांसे, छाई, बाल झड़ना, अनचाहे बाल आदि की समस्याओं से ग्रसित मिलीं. सभी ने चिकित्सीय परामर्श लिया. इस अवसर पर प्राचार्या डॉ मंजु सिन्हा, डॉ मीना सहाय सहित गीता कुमारी व अन्य शिक्षिकाएं, छात्राएं व कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version