लाइलाज बीमारी से ग्रसित हैं तीन पुत्र, मदद की अपील

तसवीर विमल देव कीसंवाददाता,रांची बरियातू के यूनिवर्सिटी कॉलोनी निवासी अभय कुमार गुप्ता के तीन पुत्र विशाल गुप्ता (18 वर्ष), विवेक गुप्ता (15 वर्ष) व विपुल कुमार गुप्ता(12 वर्ष) लाइलाज बीमारी(मायोपैथी) से ग्रसित हैं. हाउसिंग चौक पर श्री गुप्ता की छोटी-सी दुकान है. उन्होंने कर्ज लेकर अब तक तीनों पुत्रों के इलाज पर 12 लाख रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 9:03 PM

तसवीर विमल देव कीसंवाददाता,रांची बरियातू के यूनिवर्सिटी कॉलोनी निवासी अभय कुमार गुप्ता के तीन पुत्र विशाल गुप्ता (18 वर्ष), विवेक गुप्ता (15 वर्ष) व विपुल कुमार गुप्ता(12 वर्ष) लाइलाज बीमारी(मायोपैथी) से ग्रसित हैं. हाउसिंग चौक पर श्री गुप्ता की छोटी-सी दुकान है. उन्होंने कर्ज लेकर अब तक तीनों पुत्रों के इलाज पर 12 लाख रुपये खर्च कर चुके हैं. उनकी स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. उन्होंने रांची के लोगों से मदद की अपील की है. मदद की राशि उनके बैंक ऑफ इंडिया की खाता संख्या 499110110005210 में डाली जा सकती है. मोबाइल नंबर-8873160984 पर भी संपर्क किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version