आदिवासी सरना समिति का चुनाव कल
संवाददाता, रांची आदिवासी सरना समिति, धुर्वा का चुनाव 22 फरवरी को होगा. इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उपसचिव, कोषाध्यक्ष व उप कोषाध्यक्ष (दो) का चुनाव किया जायेगा. कार्यालय सचिव का मनोनयन किया जायेगा. बतौर पर्यवेक्षक केंद्रीय सरना समिति, बेड़ो सरना समिति, कांके सरना समिति व अन्य सरना समितियों के सदस्य मौजूद रहेंगे. यह जानकारी मुख्य निर्वाचन […]
संवाददाता, रांची आदिवासी सरना समिति, धुर्वा का चुनाव 22 फरवरी को होगा. इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उपसचिव, कोषाध्यक्ष व उप कोषाध्यक्ष (दो) का चुनाव किया जायेगा. कार्यालय सचिव का मनोनयन किया जायेगा. बतौर पर्यवेक्षक केंद्रीय सरना समिति, बेड़ो सरना समिति, कांके सरना समिति व अन्य सरना समितियों के सदस्य मौजूद रहेंगे. यह जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी लोरया उरांव ने दी. उन्होंने बताया कि नतीजे अपराह्न दो बजे घोषित किये जायेंगे.केंद्रीय सरना समिति की बैठक आज रांची. सरहुल की तैयारी को लेकर केंद्रीय सरना समिति की बैठक शनिवार को सिरमटोली सरना स्थल में होगी. बैठक अपराह्न 3.30 बजे से है.