दो सप्ताह बाद होगी मामले की अगली सुनवाईमामला बार भवन निर्माण कारांची : झारखंड हाइकोर्ट में शुक्रवार को चाईबासा के पोड़ैयाहाट में बार भवन निर्माण को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए चाईबासा के उपायुक्त को स्टेट्स रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया. खंडपीठ ने पूछा कि बार भवन निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है अथवा नहीं. शपथ पत्र के माध्यम से जवाब दाखिल किया जाये. प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता मनोज टंडन ने पक्ष रखा. गौरतलब है कि प्रार्थी बार एसोसिएशन पोड़ैयाहाट की ओर से जनहित याचिका दायर कर बार भवन नहीं रहने से अधिवक्ताओं को हो रही कठिनाइयों को दूर करने की मांग की गयी है.
चाईबासा के उपायुक्त को स्टेट्स रिपोर्ट दायर करने का निर्देश
दो सप्ताह बाद होगी मामले की अगली सुनवाईमामला बार भवन निर्माण कारांची : झारखंड हाइकोर्ट में शुक्रवार को चाईबासा के पोड़ैयाहाट में बार भवन निर्माण को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए चाईबासा के उपायुक्त को स्टेट्स […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है