profilePicture

ओडि़शा में पर्यटकों की संख्या बढ़ी : डॉ डलाई

तसवीर हैसंवाददाता, रांची ओडि़शा के टूरिस्ट ऑफिसर डॉ आरके डलाई ने कहा है कि ओडि़शा में पर्यटन के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है. ओडि़शा में अब प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं. ओडि़शा का मुख्य आकर्षण इको टूरिज्म है. डॉ डलाई शुक्रवार को कैपिटल हिल में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 9:03 PM

तसवीर हैसंवाददाता, रांची ओडि़शा के टूरिस्ट ऑफिसर डॉ आरके डलाई ने कहा है कि ओडि़शा में पर्यटन के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है. ओडि़शा में अब प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं. ओडि़शा का मुख्य आकर्षण इको टूरिज्म है. डॉ डलाई शुक्रवार को कैपिटल हिल में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे. ओडिशा टूरिज्म कंसलटंेट के संजय कुमार सिंह ने कहा कि कि कोणार्क का सूर्य मंदिर, यूनेस्को हेरिटेज साइट, जगन्नाथपुरी और भुवनेश्वर का टेंपल सिटी भी यहीं है. डॉ डलाई ने कहा कि राज्य में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ओडि़शा टूरिज्म ने पिछले वर्ष दूसरे राज्यों में जाकर पांच कार्यक्रम आयोजित किये थे. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने अप्रैल 2013 से ही टूरिज्म पॉलिसी बना रखी है, जिसमें लोगों को किसी भी प्रोजेक्ट को लांच करने में कम से कम समय लगता है. पर्यटन को बढ़ावा मिले इसके लिए लाइसेंस देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम भी लागू किया गया है.

Next Article

Exit mobile version